Saturday 15 February 2014

हमारी दुनियां , हमारी प्राकृति

आँखों में ममता है तेरी ,
बातों में है प्यार छुपा ,
तू धरती कि रानी है ,
करुणा कि परछाई है। 

काया तेरी जैसे बिजली ,
तपन- सी है तेरी आहट ,
चमक पड़े जो बादलों में ,
मिल जाती ढेरों राहत।  

गर्मी तेरी एक तपन है ,
बहारों में खोया बरसात ,
शीत में शीलन तड़पती ,
घोर अँधेरी जब हो रात। 

बदल तेरे घुंघरू हैं ,
जो गर्जन में  गीत ,
मौसम तेरे रूप अनेक ,
रोता साथी गाते मीत। 

हरियाली श्रृंगार है तेरा ,
फूल है तेरे आभूषण के ,
रंग बदल के अम्बर भी ,
तुझको करता विभूषण में। 

मिटटी तेरी खुश्बू सींचती ,
नदियां राह हैं तेरे पग की ,
तेरे दमन में न दाग लगे ,
तू प्राकृति है मेरे जग की ,

                              लेखक 
  हरिकेश सिंह " अकेला "

No comments:

Post a Comment