Saturday 27 July 2013

लहरें वहां उठती है , जहाँ नया सबेरा होता है

दुनिया बदल रही , बदल रहा जमाना है 
पूछते हो गैर क्या , यहाँ सब अपना बेगाना है ,
पाता है कोई क्या यहाँ , सबकुछ तो लुटाना है ,
इक रिश्ता है ये जिंदगी, आज है कल बीत जाना है ,............//

कल्पना की तस्वीर है सिर्फ , प्यार के  ये रास्ते ,
खोजता रहेगा दिल उस याद को , जीते हो जिसके वास्ते ,
जी भर के जी लो अभी , हर लम्हों की दीवानी को ,
काश बन जाता एक गुलिस्ता यहाँ, हर इक कहानी को,...........//

पत्थर का इन्सान है , तो आवाज कहाँ  से आएगी ,
सपनो में खो रहा तो , अंदाज कहा से आएगी ,
तड़पता वो दिल है ,जो सब कष्टों को झेला  होता है,
लहरें वहां उठती है , जहाँ नया सबेरा होता है ,.............//


   लेखक 
हरिकेश सिंह  "  अकेला  "

Thursday 25 July 2013

वात्सल्य चितेरा चला गया पंक्षी बनाकर सूर ........//




हिंदी जगत  का दीपक था वो, कहा गया वो ज्ञानवान ,
गुरु था हर समृधि का वो, बुद्ध से बढ़कर बुध्धिमान ,
ज्ञान हमेसा बडा है होता,कहता था वो समय का वीर ,
भावी किरण की रोशनी दे दी ,अँधा था वो जबकि गम्भीर .....//

  चमक रहा था सूरज  बनकर अनंत गगन का नूर ,
गौर किया हर इक मजहब पर पीर न पायो पूर ,
अंध देख पछचाता था जग, सूरज देख रहा था सम्पूर ,
वात्सल्य चितेरा चला गया पंक्षी बनाकर सूर ........//


 ............................लेखक 
         हरिकेश सिंह  " अकेला  "
https://www.harikeshakela.blogspot.com 

Friday 12 July 2013

यही ज़िन्दगी है जो आनी जानी थी


मंजर - मंजर पनप रहा तू ,
पनपता वो हर रीत किसका है ,
संगीत खोजता हरपल है तू ,
तेरी धड़कन का गीत किसका है ......//

तरासा  हुआ एक हीरा है तू  .
किसके लिये क्यों  जीता है तू ,
कहाँ  गया फिर वो क्यों गया फिर ,
कहाँ  मिलेगा घिर बादल आये फिर.....//

कौन  कहाँ क्यों बिछड गया ,
तेरे आगोश के चितवन से ,
क्या ये वही  परवाना तो नहीं ,
जो लिपट रहा था हरपल तेरे उपवन से......//

मंजिल - मंजिल गुजर गया ,
हर गुलिस्ता भी तेरी दीवानी थी ,
फिर आएगा जो बीत गया दिन ,
यही ज़िन्दगी है जो आनी जानी थी ......//

           ..........( पतझड़  के बाद एक पुराने वृक्ष की दसा ..)


लेखक ....हरिकेश सिंह " अकेला "
http:/harikeshakela.blogspot.com




Thursday 11 July 2013

Here Technology is Best.





Our Products 


SPY Hidden Camera Products @ CCTV Camera System @ Biometric Time Attendance @ Door Access Control @ Video Door Phone @ Multi apartment VDP @ Home & Office Automation @ Fire Alarm Systems @ Boom Barriers @ Mobile Booster & Jammer @ GSM GPRS Products @ Vehicles Security & Tracking Solution @ Computer Sales & Services @ Solar Products @ Society Security and many more.

Contact to Mr. Harikesh Singh
Mob.-- 9594280890
Mail-- harikeshgt@yahoo.com