Tuesday 2 July 2013

कुछ तो छुट गया है कुछ बीते कल को


ढहर जा ऐ वक्त जरा इसपल को ,
आज जी लेने दे कुछ खास पल को ,
घबराया दिल आज बेचैन बड़ा है ,
कुछ तो छुट गया है उन  बीते कल को .....// 

वो कल की यादें , है क्यों  हरपल आते ,
लम्हे गुजरते है, पल - पल बीत जाते ,
वो माँ के ममता का साया वो पापा की बाते ,
ऐ खुदा फिर वही जिंदगी पल क्यों नहीं लाते ....//


लेखक .....हरिकेश सिंह " अकेला "


No comments:

Post a Comment